Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। औसतन 10,000 नए संक्रमित मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं। आज भी कल के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 10,725 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 36 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है। वहीं इसके एक दिन पहले यानी 24 अगस्त को 10,649 नए मामले सामने आए थे 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,27,488 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 94,047 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.21 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 13,084 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक कुल 4,37,57,385 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,10,82,34,347 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 23,50,665 डोज लगाई गई है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 945 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 06 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक दिन में 1,285 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को 959 नए मामले सामने आए थे और 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4,310 है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.55 फीसदी है।