Credit Cards

डूबेगा एक और बैंक? 'Rich Dad, Poor Dad' के लेखक ने अब इस बैंक के फेल होने की भविष्यवाणी की

वॉल स्ट्रीट के एनालिस्ट्स और मशहूर लेखक, रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने एक और बैंक के डूबने की भविष्यवाणी कर सबको हैरान कर दिया है। 'रिच डैड, पुअर डैड' शीर्षक से बेस्टसेलर किताब लिखने वाले कियोसाकी ने यूरोप के सबसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकों में से एक, क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) के डूबने की भविष्यवाणी की है

अपडेटेड Mar 15, 2023 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि बॉन्ड मार्केट, अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़ा सबसे बड़ा संकट है

अमेरिका के दो बैंकों- सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक, के डूबने के बाद पूरी दुनिया के फाइनेंशियल मार्केट में खलबली मची हुई है। लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट आई है। वहीं बैंकिंग सेक्टर पर इसका व्यापक असर पड़ने का जोखिम बताया जा रहा है। इस बीच वॉल स्ट्रीट के एनालिस्ट्स और मशहूर लेखक, रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने एक और बैंक के डूबने की भविष्यवाणी कर सबको हैरान कर दिया है। 'रिच डैड, पुअर डैड' शीर्षक से बेस्टसेलर किताब लिखने वाले कियोसाकी ने यूरोप के सबसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकों में से एक, क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) के डूबने की भविष्यवाणी की है।

कियोसाकी की भविष्यवाणी को इसलिए भी गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि साल 2008 में उन्होंने ही सबसे पहले अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक लेहमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के धराशायी होने की सफल भविष्यवाणी की थी। लेहमन ब्रदर्स के डूबने के बाद से साल 2008 के आर्थिक संकट की शुरुआत हुई थी, जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था।

रिच डैड कंपनी के को-फाउंडर रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा, "समस्या बॉन्ड मार्केट है। मैंने सालों पहले लेहमैन ब्रदर्स के बारे में बताया था।मुझे लगता है कि अब अगला बैंक क्रेडिट सुइस होगा क्योंकि बॉन्ड मार्केट क्रैश हो रहा है।"


यह भी पढ़ें- निफ्टी ने तोड़ा 17,000 का स्तर, निवेशकों को एक दिन में ₹52,000 करोड़ का घाटा

अमेरिकी अथॉरिटीज ने ग्राहकों और वित्तीय सिस्टम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले हफ्ते दो बैंकों को बंद करने का आदेश दिया। इसमें से सिलिकॉन वैली बैंक, मुख्य रूप से टेक इंडस्ट्री की कंपनियों और स्टार्टअप को फंडिंग मुहैया कराता था।

रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि बॉन्ड मार्केट, अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़ा सबसे बड़ा संकट है। उन्होंने चेतावनी दी कि बॉन्ड मार्केट के चलते अमेरिका "गंभीर संकट" की तरफ जा रहा है। इसके अलावा कियोसाकी ने अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आने की भी संभावना जताई है।

कियोसाकी ने कहा, "अमेरिकी डॉलर फिलहाल दुनिया में अपना दबदबा खो रहा है। इसलिए फेडरल रिजर्व इसे अधिक से अधिक प्रिंट करने जा रहे हैं। इसके जरिए वे डॉलर को डूबने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।