Dark Parle-G: पार्ले-जी बिस्किट भारत का पसंदीदा और काफी पुराना बिस्किट है। पिछले कई सालों से यह बाजार में अपनी पैठ बनाए हुए हैं। इसके दाम काफी कम हैं। आज भी इसका छोटा पैक सुर्खियों में रहता है। सिर्फ 5 रुपये में यह मिल जाता है। इसकी कीमत पिछले कई सालों से नहीं बढ़ाई गई है। इस बीच सोशल मीडिया में इन एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। डार्क पार्ले-जी’ नाम से एक तस्वीर इंटरनेट में तैर रही है। इंटरनेट यूजर्स अब इस बिस्किट के मीम्स भी बना रहे हैं।