Delhi Airport Chaos: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर अराजकता और भीड़ की शिकायतों के बीच एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) का एक ट्रैवल एडवाइजरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, अपने ट्रैवल एडवाइजरी में इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) ने घरेलू उड़ान भरने वाले यात्रियों से किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए फ्लाइट के समय से 3.5 घंटे पहले दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचने की अपील की है। इतना ही नहीं Indigo ने यात्रियों को अपने साथ सिर्फ 7 किलोग्राम वजन का एक बैग लाने की सलाह दी है। ताकि सिक्योरिटी चेक के दौरान ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े।
Indigo की एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री अपने साथ केवल एक बैग ले जा सकेंगे, जिसका वजन 7 किलोग्राम से ज्यादा ना हो। एयरलाइन का कहना है कि इससे सिक्योरिटी कर्मचारी को चेकिंग में आसानी होगी।
साथ ही एडवाइजरी में यह भी सुनिश्चित करने की अपील की गई है कि यात्रियों का वेब चेक-इन पहले से ही हो चुका हो, इससे काफी राहत होगी। इसके अलावा यात्रियों से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में एंट्री के लिए गेट नंबर 5 और 6 का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। ऐसा इसलिए कहा गया है, क्योंकि ये गेट इंडिगो चेक-इन काउंटर्स के ज्यादा नजदीक हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया एयरपोर्ट का दौरा
आपको बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन दिनों भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर यात्रियों की तरफ से तमाम शिकायतें सामने आ रही हैं। यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। सुरक्षा जांच के दौरान भी यात्रियों को तमाम समस्याएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतों के बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक से सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान सिंधिया ने अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें शख्त दिशा-निर्देश दिए।
हाल के दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लगने और इंतजार की लंबी अवधि को लेकर यात्रियों ने शिकायतें की थीं। इसी पृष्ठभूमि में सिंधिया ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने भीड़ को कम करने के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और विशिष्ट समयसीमा के साथ अहम निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि उपायों को जल्द ही लागू किया जाएगा और अगले छह से सात दिनों में बदलाव दिखने की उम्मीद है।
उड़ानों की संख्या घटाने की तैयारी
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने के लिए उड़ानों की संख्या घटाने और कुछ उड़ानों को टर्मिनल-3 (T-3) से शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। यह योजना सिंधिया के T3 पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद आई है। अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर इंतजार के समय की जानकारी देने के अलावा एक कमांड केंद्र वास्तविक समय के आधार पर गेट पर भीड़ की निगरानी करेगा।
इसके अलावा एयरलाइंस को भीड़ के बारे में बताया जाएगा ताकि चेक-इन पर भीड़ को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के तहत सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच उड़ानों की संख्या कम की जाएगी। साथ ही कुछ उड़ानों को T1 और T2 या T3 पर कम व्यस्तता वाले समय में शिफ्ट करने पर भी विचार किया जाएगा।