Delhi Airport New Terminal 1: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल 1 (T1) बिल्डिंग 17 अगस्त से शुरू होने वाला है। मामले से अवगत लोगों ने बताया कि इससे अन्य दो टर्मिनलों पर भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों की सुगम आवाजाही में मदद मिलेगी। इसी साल 28 जून को छत गिरने की घटना के बाद पुराने टर्मिनल 1 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। वहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 (T2) और टर्मिनल 3 (T3) पर शिफ्ट कर दिया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने कहा कि नया T1 टर्मिनल 17 अगस्त से चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिगो और स्पाइसजेट अपने घरेलू उड़ानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नए टर्मिनल पर शिफ्ट करने के लिए तैयार हैं।
IGI एयरपोर्ट का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट को 17 अगस्त, 2024 से नए टर्मिनल 1 के संचालन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अत्याधुनिक टर्मिनल 1 हमारी क्षमता को काफी बढ़ाएगा, जिससे टर्मिनल 2 और 3 पर दबाव कम होगा। यात्री बेहतर सुविधाओं और उन्नत तकनीक के साथ एक सहज यात्रा अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं।"
DIAL ने एक विज्ञप्ति में कहा, "योजना के अनुसार, स्पाइसजेट 17 अगस्त से अपनी 13 उड़ानों को टर्मिनल 1 पर शिफ्ट करेगी। उसके बाद इंडिगो 2 सितंबर से अपनी 34 उड़ानों को टी2 और टी3 से वापस टी1 पर शिफ्ट कर ले जाएगी।" नए टी1 का उद्घाटन मार्च में किया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 है।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। इस एयरपोर्ट ने 2023 में रिकॉर्ड 72.21 मिलियन यात्रियों का स्वागत किया था। पुराने टी1 पर 28 जून तक फ्लाइट लैंड हुईं, लेकिन भारी बारिश के दौरान इसकी छतरी का एक हिस्सा गिर जाने के बाद बिल्डिंग को बंद कर दिया गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य घायल हो गए। टर्मिनल के बंद होने से टी2 और टी3 पर दबाव बढ़ गया। सभी उड़ानों को वहां डायवर्ट कर दिया गया।
किसी भूलभुलैया से कम नहीं है T-1
अगर आप स्पाइस जेट या इंडिगो एयरलाइंस से हवाई सफर करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे हैं तो आपको टर्मिनल वन पर ही जाना होगा। इसलिए घर से निकलने से पहले वहां का रूट मैप भी जरूर देख लें, क्योंकि नया टी-1 किसी भूलभुलैया से कम नहीं है। अगर आप भूलवश बिना मैप के घर से निकल गए तो वहां एंट्री गेट के बाहर ही घूमते-घूमते आपकी फ्लाइट ही छूट जाएगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने नए टी1 का रूट मैप जारी किया है।