Credit Cards

Delhi AQI Today: बेहद खराब कैटेगरी में दिल्ली की एयर क्वालिटी, नोएडा-गुरुग्राम वालों को थोड़ी और राहत

Delhi Air Quality: बुधवार रात 9 बजे सबसे खराब एयर क्वालिटी बवाना जैसे इलाकों में देखी गई। केंद्र के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम ने बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए व्हीकल्स से निकलने वाले एमिशन को 24.6 प्रतिशत का जिम्मेदार ठहराया। 301-400 के बीच AQI बेहद खराब, 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 8:02 AM
Story continues below Advertisement
गुरुवार, 28 नवंबर की बात करें तो ​सुबह 7 बजे राजधानी दिल्ली में AQI 351 था।

Delhi Air Quality: दिल्ली में एयर क्वालिटी में बुधवार को थोड़ा सुधार देखा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, यह लगातार चौथे दिन 'वेरी पूअर' यानि बेहद खराब कैटेगरी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दैनिक बुलेटिन में साझा किए गए 24 घंटे के औसत डेटा के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम 4 बजे 303 था, जो कि “वेरी पूअर” कैटेगरी में आता है। 39 मॉनिटरिंग स्टेशंस में से किसी पर भी एयर क्वालिटी को 'गंभीर' कैटेगरी में नहीं देखा गया।

गुरुवार, 28 नवंबर की बात करें तो को ​सुबह 7 बजे राजधानी दिल्ली में AQI 351 था। वहीं गुरुग्राम में 267, गाजियाबाद में 325, नोएडा में 241 और मेरठ में 164 था। AQI को 0-50 के बीच अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मॉडरेट, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब, 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है।

बुधवार रात 9 बजे बवाना में था सबसे बुरा हाल


रात 9 बजे भी एयर क्वालिटी 'वेरी पूअर' कैटेगरी में थी। CPCB के डेटा के मुताबिक, सबसे खराब एयर क्वालिटी बवाना जैसे इलाकों में देखी गई। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, AQI आनंद विहार में 320, बवाना में 343, IGI एयरपोर्ट पर 287, आरके पुरम में 322, पटपड़गंज में 318, रोहिणी में 340, सोनिया विहार में 320, जहांगीरपुरी में 325 दर्ज किया गया।

WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, शादी के कार्ड के नाम पर लग सकता लाखों का चूना, 4 राज्यों की पुलिस ने दी चेतावनी

प्रदूषण में गाड़ियों के धुएं की रही 24.6 प्रतिशत हिस्सेदारी

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए केंद्र के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए व्हीकल्स से निकलने वाले एमिशन को 24.6 प्रतिशत का जिम्मेदार ठहराया। मंगलवार को प्रदूषण में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी पराली जलाए जाने की थी। DSS व्हीकल्स से निकलने वाले एमिशन के लिए दैनिक अनुमान प्रदान करता है, लेकिन पराली जलाने का डेटा आम तौर पर अगले दिन उपलब्ध होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।