Electric Vehicles: दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन कैब सुविधा देने वाली कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का दिया आदेश

Cab ऑपरेटरों से इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने का निर्देश दिया गया है

अपडेटेड Jan 26, 2022 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
Cab सुविधा देने वाली कंपनियों को नए वाहन खरीदते समय अब अनिवार्य रूप से EV खरीदने होंगे, हालांकि इन एग्रीगेटर्स के तहत पहले से रजिस्टर्ड पुराने वाहन फिलहाल पहले की तरह अपनी सर्विस जारी रखेंगे

Electric Vehicles in Delhi: दिल्ली सरकार ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स स्कीम 2021 (Motor Vehicle Aggregators Scheme, 2021) का मसौदा जारी कर दिया है, जिसमें ऑनलाइन पैसेंजर और कमर्शियल वाहन ऑपरेटरों से इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles- EV) को तेजी से अपनाने का आह्वान किया गया है।

एग्रीगेटर्स स्कीम के अनुसार, इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य केवल Uber, Olacabs और इनके जैसे अन्य ऑपरेटरों को दायरे में लाई जा रही, जो नई कारों के लिए लागू होंगे। इन एग्रीगेटर्स के तहत पहले से रजिस्टर्ड पुराने वाहन फिलहाल पहले की तरह अपनी सर्विस जारी रखेंगे।

दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक एग्रीगेटर पॉलिसी मसौदा नीति अधिसूचित की जिसके तहत ई-कॉमर्स सेवा, खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाली और कैब सुविधा देने वाली कंपनियों को नए वाहन खरीदते समय अब अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने होंगे।


Tata Sky: 18 साल बाद बदलने जा रहा है DTH कंपनी टाटा स्काई का नाम, अब Tata Play के नाम से जाना जाएगा

इस संबंध में एक सरकारी बयान में कहा गया है कि राइड एग्रीगेटर और डिलीवरी सेवाओं को अपने नए बेड़े में अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना होगा। केजरीवाल सरकार भारत में ईवी बेड़े को अनिवार्य करने के लिए एग्रीगेटर नीति मसौदा तैयार करने वाली पहली सरकार बन गई है। मसौदा नीति को 60 दिनों के लिए जनता की राय के वास्ते रखा गया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि नीति एग्रीगेटर उद्योग को पर्यावरण के अनुकूल बनने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि एग्रीगेटर और डिलीवरी सेवाओं को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी कि सभी नए दोपहिया वाहनों में से 10 प्रतिशत और सभी नए चार पहिया वाहनों में से पांच प्रतिशत अगले तीन महीनों में इलेक्ट्रिक वाहन हों, जबकि मार्च 2023 तक सभी नए दोपहिया वाहनों में से 50 प्रतिशत और सभी नए चौपहिया वाहनों में से 25 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक हों।

राय ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार एनसीआर क्षेत्र से संबंधित अन्य राज्यों को भी नीति अपनाने के लिए निर्देश देने के वास्ते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को एक अभ्यावेदन देगी। योजना में कहा गया है कि 50 से अधिक वाहनों के बेड़े के साथ काम करने वाले किसी भी वाहन एग्रीगेटर को अपनी आवश्यकताओं का अनुपालन करने की आवश्यकता होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 26, 2022 1:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।