Get App

करवा चौथ पर ट्रैफिक में फंसा आदमी, पुलिस को कर दिया फोन

करवा चौथ पर जहां एक तरफ उत्सव का त्योहार वहां जगह-जगह से इस दिन कई अतरंगी घटनाएं सामने आईं। ऐसे में एक आदमी ने कापासेड़ा पुलिस को फोन कर दिया। दरअसल आदमी ट्रैफिक में फंस गया था और घर पर उसकी पत्नी उसका इंतजार कर रही थी। करवा चौथ का व्रत खुलवाने के लिए उसने घर जाने के लिए पुलिस से मदद मांगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 9:31 AM
करवा चौथ पर ट्रैफिक में फंसा आदमी, पुलिस को कर दिया फोन
कापासेड़ा थाना की पुलिस को करवा चौथ के दिन एक PCR कॉल आई।

करवा चौथ की रात को एक आदमी ट्रैफिक में फंस गया। घर पहुंचने की जल्दी में आदमी को समझ ही नहीं आया कि वो क्या करे, ऐसे में उसने आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को ही फोन मिला लिया। चांद निकल गया था और पत्नी को व्रत खोलना था, काफी ज्यादा देर तक ट्रैफिक में अटके रहने की वजह से आदमी को पुलिस को कॉल करना ही सही लगा। करवा चौथ सुहागिनों का निर्जला व्रत है जिसे वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं। इस दिन पति पानी पिला कर अपनी पत्नियों के व्रत को पूरा करवाते हैं।

कापासेड़ा पुलिस को किया फोन

दिल्ली के साउथ वेस्ट इलाके में कापासेड़ा करके एक जगह है। कापासेड़ा थाना की पुलिस को करवा चौथ के दिन एक PCR कॉल आई। आज तक की रिपोर्ट की मुताबिक आदमी ने पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए मदद मांगी। आदमी की दरख्वास्त थी कि चांद निकल आ गया है और उसे घर पर अपनी पत्नी के पास जाना है।चांद निकल आया। कॉलर को घर जाना है, ट्रैफिक जाम है।कॉलर समल्खा फ्लाइओवर पर फंसा था। बाद में दो पुलिस ऑफिसर्स आदमी की मदद के लिए वहां भी पहुंचे।

करवा चौथ से इकोनॉमी को मिला बूम

करवा चौथ का त्योहार काफी हर्षोल्लास का उत्सव है। ये दिन पति पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करता है। साथ ही साथ ये फेस्टिवल इकोनॉमी को भी रफ्तार देता है। इस दिन ज्वैलरी से लेकर दीए, फूल और पूजा की सामाग्री सी खूब बिक्री होती है। ऐसे में ये छोटे दुकानदारों और फेरीवालों के लिए भी जरूरी त्योहार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें