Delhi Metro Viral: दिल्ली मेट्रो और गली के किसी नुक्कड़ में ज्यादा अंतर नहीं है। कब, कहां, कौन, क्या करता दिख जाए किसी को भी खबर नहीं रहती। फिर एक बार पेश है दिल्ली मेट्रो की सभ्य जनता का एक असभ्य वीडियो। असभ्य इसलिए की जो ट्रेन सबकी सुविधाओं के लिए बनी है वहां अकसर लोग असुविधाजनक हरकतें करते दिखाई दे जाते हैं। गाली गलौज के बाद पेश है हाथापाई की वीडियो। सीट को लेकर अकसर भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर कंपीटिशन देखने को मिलता है। ऐसे में दो महिलाओं ने एक सीट के पीछे एक-दूसरे के बाल नोंच डाले।
X पर एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में दिल्ली मेट्रो में महिलाओं का एक ग्रुप जमकर लड़ रहा है। एक-दूसरे पर हाथ पांव चलाने के अलावा महिलाएं बाल तक नोंच रही हैं। आस-पास खड़े लोगों ने मामला शांत करवाने की कोशिश भी की लेकिन कोई भी महिला सुनने को तैयार ही नहीं थी। इस वीडियो पर लोग अब सोशल मीडिया पर जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं।
अभी घर के इस क्लेश को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं
Ghar ka Kalesh हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट की गई है। एक आदमी ने कमेंट किया कि हमारी दिल्ली मेट्रो को बख्श दो। दूसरे ने लिखा कि बिग बॉस तो खत्म हो गया। तीसरे यूजर ने सुझाव दिया कि दिल्ली मेट्रो और मुंबई लोकल को फाइट क्लब ट्रांसपोर्ट समझना चाहिए। जहां वीडियो तेजी से वायरल हो रही है वहीं असल में पूरी लड़ाई क्यों हुई इसपर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।