देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। सोमवार को रात 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 399 दर्ज किया गया। फिर रात 10 बजे यह 400 के पार पहुंच गया। यह गंभीर स्तर माना जाता है। इस बीच प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सीपीसीबी और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से गठित सीएक्यूएम ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएक्यूएम ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। लिहाजा आज (17 दिसंबर 2024) से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है। इससे पहले 16 दिसंबर 2024 को दोपहर में ग्रैप का तीसरा चरण लागू किया गया था। इसके तहत के कई पाबंदियां लगाई गई हैं।