Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। गुरुवार सुबह राजधानी में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली-एनसीआर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गए हैं। सब जगह ऑनलाइन क्लास कराई जा रही है। दिल्ली सरकार ने 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश कराए जानें की मांग की जा रही है।
दिल्ली के इन शहरों में 21 नवंबर को ये रहा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board - CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, नेहरू नगर और प्रतापगंज जैसे इलाकों में AQI का स्तर 450 के ऊपर रहा है।
पूरे उत्तर भारत में है एयर पॉल्यूशन का असर
दिल्ली की जहरीली हवा का असर हर उम्र के लोगों पर हो रहा है। यही कारण है कि पर्यावरण मंत्री ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को पूरे उत्तर भारत में सख्ती से लागू करने की बात कही है।