Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार सुबह राजधानी में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। कई इलाकों जैसे जहांगीर पुरी, मुंडका, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, नरेला और सोनिया विहार में AQI 400 के आसपास रहा। ये सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
दिल्ली में स्कूल और कॉलेज बंद, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि कक्षा 10 और 12 की फिजिकल क्लासेस भी बंद कर दी गई हैं और अब पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
आर्टिफिशियल बारिश की डिमांड
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति मांगी है। उन्होंने IIT कानपुर और केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाने की बात कही। राय ने केंद्र पर उचित कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए पर्यावरण मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
दिल्ली के इन शहरों में 20 नवंबर को ये रहा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board - CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नरेला, नेहरू नगर और प्रतापगंज जैसे इलाकों में AQI का स्तर 370 से 400 के आसपास है।
पूरे उत्तर भारत में है असर
दिल्ली की जहरीली हवा का असर हर उम्र के लोगों पर हो रहा है। पर्यावरण मंत्री ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को पूरे उत्तर भारत में सख्ती से लागू करने की बात कही है।