पश्चिम बंगाल के एक बिजनेसमैन को उसके दोस्त ने ही किडनैप कर लिया। ये बिजनेसमैन दिल्ली होलसेल में सेब खरीदने पहुंचा था। दोस्त ने अपने दोस्त को ही बंधक बनाकर 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दी। मामला जब सामने आया जब 33 साल के बबलू यादव पुलिस के पास पहुंचे। बबलू ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इस केस में तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।
मंडी से सेब खरीदने पहुंचा था आदमी
पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार 20 सितंबर को सारी घटना घटी। बबलू यादव ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली के फ्लाइट ली थी। वो दिल्ली में होलसेल मार्केट आजादपुर मंडी से सेब खरीदने के लिए आए थे। उन्हें एयरपोर्ट से टैक्सी में उनके दोस्त अजय ने पिक किया। पिक करने के बाद उन्हें द्वारका के सेक्टर 21 में छोड़ दिया गया। अजय इसके बाद बबलू को एक सुनसान पड़े फ्लैट में ले गया। जहां पर उसके दूसरे साथी भी मौजूद थे। अगले दिन वहां अजय के चार और साथी पहुंचे और उन्होंने बबलू को बहादुरगढ़ की एक डेयरी फर्म में जबरदस्ती शिफ्ट किया।
पैसे की मांग करके किया गया किडनैप