दिल्ली सेब खरीदने पहुंचा कारोबारी, दोस्त ने किया किडनैप, मांगी लाखों की फिरौती

पश्चिम बंगाल के एक बिजनेसमैन बबलू यादव को उसके दोस्त ने ही किडनैप कर लिया। यही नहीं उससे आजाद होने के बदले में फिरौती भी मांगी गई। दिल्ली सेब खरीदने आए इस व्यापारी को एयरपोर्ट से उतरते ही टैक्सी में बिठाकर द्वारका लाया गया और फिर वहां से बहादुरगढ़ शिफ्ट किया गया। सारी पेमेंट्स UPI के जरिए उनसे करवाई गई जिसके बाद उन्हें मेट्रो स्टेशन पर ही छोड़ दिया गया।

अपडेटेड Sep 29, 2023 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement

पश्चिम बंगाल के एक बिजनेसमैन को उसके दोस्त ने ही किडनैप कर लिया। ये बिजनेसमैन दिल्ली होलसेल में सेब खरीदने पहुंचा था। दोस्त ने अपने दोस्त को ही बंधक बनाकर 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दी। मामला जब सामने आया जब 33 साल के बबलू यादव पुलिस के पास पहुंचे। बबलू ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इस केस में तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

मंडी से सेब खरीदने पहुंचा था आदमी

पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार 20 सितंबर को सारी घटना घटी। बबलू यादव ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली के फ्लाइट ली थी। वो दिल्ली में होलसेल मार्केट आजादपुर मंडी से सेब खरीदने के लिए आए थे। उन्हें एयरपोर्ट से टैक्सी में उनके दोस्त अजय ने पिक किया। पिक करने के बाद उन्हें द्वारका के सेक्टर 21 में छोड़ दिया गया। अजय इसके बाद बबलू को एक सुनसान पड़े फ्लैट में ले गया। जहां पर उसके दूसरे साथी भी मौजूद थे। अगले दिन वहां अजय के चार और साथी पहुंचे और उन्होंने बबलू को बहादुरगढ़ की एक डेयरी फर्म में जबरदस्ती शिफ्ट किया।

Britain: ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति बंद करेगी अपनी ₹8,300 करोड़ की इनवेस्टमेंट फर्म

पैसे की मांग करके किया गया किडनैप

बहादुरगढ़ में बबलू को धमकाने का सिलसिला शुरू हुआ। बबलू यादव को छोड़ने के बदले में अच्छा-खासा पैसा मांगा गया। किडनैपर्स ने बबलू को उसक रिश्तेदारों को फोन करने के लिए कहा और उनसे 2.7 लाख रुपए की डिमांड की। UPI की मदद से 2.7 लाख रुपए अलग-अलग खातों में मंगवाए गए जिसके बाद बबलू यादव को बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन छोड़ दिया गया। शुक्रवार 22 सितंबर को बबलू यादव ने पांचों अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के DCP राम गोपाल नायक ने सारा मामला दर्ज किया।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।