महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राज्य में महायुति सरकार का फिर से गठन हुआ। आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस भव्य समारोह में राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन शपथ ग्रहण में चोरों ने लोगों का सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।
बता दें कि महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों पर ही चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। इस कार्यक्रम में सोने की चेन, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आईं हैं।
पुलिस को इस संबंध में कुल 13 शिकायतें मिलीं, जिनमें चोरी गए सामान की कीमत लगभग 12 लाख रुपए तक बताई गई है। शपथ ग्रहण के दौरान पश्चिमी उपनगर कांदिवली के शिवाजी गवली की 3 तोले की सोने की चेन चोरी हो गई, जबकि फोर्ट निवासी संतोष लाचके और दादर निवासी मोहन कामत भी अपने सोने की चेन गवां बैठे। पुलिस के अनुसार, चोरी तब हुई जब लोग स्थान से बाहर निकलने के लिए गेट नंबर दो से जा रहे थे। उन्होंने इस बड़ी भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन, मोबाइल फोन और वॉलेट जैसी मूल्यवान वस्तुओं की चोरी कर ली।
चोरों को पकड़ने की कोशिश जारी
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि, 'चोरों ने लोगों की सोने की चेन चुराई, फोन और पर्स चुराए हैं। पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच के कर्मी चोरों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं।' आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस वर्तमान में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस भव्य समारोह में देश के कई शीर्ष नेता और उद्योग जगत के लोगों शामिल हुए थे। आयोजन स्थल और आस-पास के इलाकों में 4,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में प्रमुख अतिथियों में से एक थे। बता दें कि महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 230 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया।