Diabetes: दुनिया में आज अधिकतर लोग डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं। डायबिटीज बढ़ने से किडनी पर असर पड़ना शुरू हो जाता है। डायबिटीज का कोई स्थाई इलाज नहीं है। इसे आप अपने खानपान और लाइफ स्टाइल के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में डायबिटीज से जूझ रहे लोगों को अपनी डाइट के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्रोकली भी काफी फायदेमंद माना गया है। ब्रोकली फूल गोभी और पत्ता गोभी परिवार के अंतर्गत आती है। इसका जूस हार्ट के मरीजों के लिए भी फायदेंद है।