Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी इंसान को हो जाए तो फिर उससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। डायबिटीज की बीमारी एक ऐसी साइलेंट किलर बीमारी मानी गई है, जो शरीर में कब प्रवेश करती है पता नहीं चलता। लेकिन शरीर को अंदर-अदर खोखला कर देती है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों का शरीर पूरी तरह से सूख जाता है। डायबिटीज से पीड़ित होने पर आमतौर पर कुछ लोगों के पैरों में जलन होती रहती है। इसकी वजह ये है कि जब डायबिटीज लंबे समय तक रहती है तो इससे नसों पर असर पड़ता है।