Credit Cards

Diabetes Urine Symptoms: पेशाब में दिखने वाले ये लक्षण डायबिटीज के हो सकते हैं संकेत, फौरन करें ये काम

Diabetes Urine Symptoms: शुगर के वैसे तो कई लक्षण होते हैं, लेकिन पेशाब के लक्षणों से भी इसकी पहचान कर सकते हैं। जिन लोगों को अधिक यूरिन आती है या जो बार-बार यूरिन करने जाते हैं। उन लोगों को टाइप 1 और 2 डायबिटीज का खतरा हो सकता है। लिहाजा ऐसी समस्याएं आने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

अपडेटेड May 13, 2023 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
हाई ब्लड शुगर के लक्षण सिर्फ शरीर के अंगों से ही नहीं बल्कि, आपके पेशाब के जरिए भी नजर आ सकते हैं

Diabetes Urine Symptoms: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो इंसान के खून में ग्लूकोज की तय सीमा से अधिक होने पर होती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर कंट्रोल करना कई बार मुश्किल हो जाता है। खास कर तब जब शरीर में इंसुलिन का प्रोडक्शन कम हो रहा हो। ऐसी स्थिति में शुगर आपने खून में मिल कर शरीर के हर अंगों को प्रभावित कर सकता है। ऐसा ही कुछ पेशाब के साथ भी होता है। जब शरीर में इंसुलिन का प्रोडक्शन न के बराबर हो जाता है तो ये पेशाब में झाग और बदबू के रूप में महसूस हो सकता है।

इसके अलावा कई प्रकार से आप पेशाब में शुगर के लक्षणों (Signs of high blood sugar level in urine) को पहचान सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज है। उन लोगों में यूरिन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। इससे दिल की बीमारी, स्ट्रोक, किडनी समस्या, आंखों की समस्या आदि हो सकती है।

लक्षण


ज्यादा प्यास लगना और बार-बार पेशाब आना डायबिटीज होने का सबसे आम लक्षण है। इसका मतलब यह है कि अगर आपको अचानक कुछ दिनों से ऐसी समस्या होने लगी है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इतना ही नहीं जिन लोगों को एक दिन में तीन लीटर से अधिक यूरिन आती है। उन लोगों को डायबिटीज का खतरा हो सकता है। दरअसल जब कीड़ी को डायबिटीज होती है, तो खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। एक्स्ट्रा शुगर को छानने और अवशोषित करने के लिए किडनियां ज्यादा मेहनत करती हैं। इससे बार-बार पेशाब जाना पड़ता है।

Diabetic tips: ये चूर्ण डायबिटीज को हमेशा के लिए कर देंगे खत्म, जानिए कैसे करें सेवन

क्लाउडी या धुंधला पेशाब आना

अगर आपको पेशाब रंग समझ में नहीं आ रहा है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। जब डायबिटीज होने पर पेशाब में शुगर की मात्रा अधिक होती है। ऐसी स्थिति में कई बार किडनियां इसे फिल्टर नहीं कर पाती हैं। यही वजह है कि आपके पेशाब का रंग बदल जाता है और वो बादली रंग का हो जाता है।

पेशाब से फल जैसी गंध आना

अगर पेशाब में फल जैसी गंध आने लग जाए, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है। यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है। हालांकि कई खाद्य पदार्थों के सेवन की वजह से भी पेशाब में अजीब गंध आ सकती है। लेकिन पेशाब में शुगर बढ़ने की वजह से आपको मीठी या फल जैसी बदबू आ सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।