इटली के लग्जरी ब्रांड्स पर पड़े छापे और जांच में पता चला है कि डिओर (Dior) ने सप्लायर्स को एक हैंडबैग के लिए 53 यूरो (तकरीबन 4,700 रुपये) का भुगतान किया, जबकि कंपनी के स्टोर में यह 2,600 यूरो (2.34 लाख रुपये) में बिक रहा है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, जांच में यह भी पता चला है कि एक और लग्जरी ब्रांड अरमानी का बैग सप्लायर्स से 93 डॉलर (8,400 रुपये) में खरीदा गया और इसके बाद इस ब्रांड को 250 यूरो (22,500 रुपये) में बेचा गया। फिर इसे स्टोर में 1,800 यूरो (1.6 लाख रुपये) में बेचा गया।