अगली बार जब भी आप गोवा (Goa) जाएं और किसी दूसरे टूरिस्ट के साथ सेल्फी (Selfie) लेना चाहते हों या उनकी तस्वीरें क्लिक करना चाहते हों, तो पहले उनकी अनुमति जरूरी ले लें, नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। टूरिस्ट के लिए गोवा टूरिज्म विभाग (Goa Tourism Department) की तरफ से इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इन निर्देशों का मकसद यात्रियों की गोपनीयता (Privacy) की रक्षा करना है। साथी किसी भी तरह की ठगी से उन्हें बचाना भी है।