Get App

गोवा में टूरिस्ट के साथ न लें सेल्फी, नहीं तो... सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी, जाने से पहले जरूर पढ़ें

गोवा सरकार (Goa Advisory) की तरफ से गुरुवार को जारी एडवाइजरी (Advisory) के मुताबिक, दूसरे पर्यटकों/अजनबियों की अनुमति के बिना सेल्फी और तस्वीरें न लें, खासकर धूप सेंकने या समुद्र में तैरने के दौरान, ताकि उनकी निजता का सम्मान किया जा सके। न निर्देशों का मकसद यात्रियों की गोपनीयता (Privacy) की रक्षा करना है। साथी किसी भी तरह की ठगी से उन्हें बचाना भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 7:29 PM
गोवा में टूरिस्ट के साथ न लें सेल्फी, नहीं तो... सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी, जाने से पहले जरूर पढ़ें
गोवा सरकार ने टूरिस्ट के लिए जारी की एडवाइजरी (FILE PHOTO)

अगली बार जब भी आप गोवा (Goa) जाएं और किसी दूसरे टूरिस्ट के साथ सेल्फी (Selfie) लेना चाहते हों या उनकी तस्वीरें क्लिक करना चाहते हों, तो पहले उनकी अनुमति जरूरी ले लें, नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। टूरिस्ट के लिए गोवा टूरिज्म विभाग (Goa Tourism Department) की तरफ से इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इन निर्देशों का मकसद यात्रियों की गोपनीयता (Privacy) की रक्षा करना है। साथी किसी भी तरह की ठगी से उन्हें बचाना भी है।

गुरुवार को जारी एडवाइजरी के मुताबिक, "दूसरे पर्यटकों/अजनबियों की अनुमति के बिना सेल्फी और तस्वीरें न लें, खासकर धूप सेंकने या समुद्र में तैरने के दौरान, ताकि उनकी निजता का सम्मान किया जा सके।"

एडवाइजरी में पर्यटकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए खड़ी चट्टानों और समुद्री चट्टानों जैसी खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने से भी रोका गया है और दूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दूसरे मुद्दों पर भी प्रकाश डाली गई है।

विभाग ने तटीय राज्य का दौरा करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे ग्राफिटी को लिखकर या स्मारकों को विकृत करने के दूसरे रूपों का सहारा लेकर हेरिटेज प्लेस को नष्ट या खराब न करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें