टेस्ला (Tesla) कंपनी के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को ऐलान किया अगर अमेरिकी फास्ट फूड रेस्टोरेंट-चेन मैकडॉनल्ड (McDonald) पेमेंट के लिए मीम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) को स्वीकार करता है, तो वह टेलीविजन पर सबके सामने मैकडॉनल्ड्स का हैप्पी मील (McDonald Happy Meal)खा सकते हैं।