Get App

Elon Musk ने मैकडॉनल्ड के सामने रखी शर्त, Dogecoin अपनाया तो टीवी पर सबके सामने खाऊंगा हैप्पी मील

एलॉन मस्क के ट्वीट के बाद से डॉजकाइन की कीमतें 7.72 फीसदी तक बढ़ गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2022 पर 8:41 PM
Elon Musk ने मैकडॉनल्ड के सामने रखी शर्त, Dogecoin अपनाया तो टीवी पर सबके सामने खाऊंगा हैप्पी मील
एलॉन मस्क को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए डॉजकॉइन के मूल्य को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है

टेस्ला (Tesla) कंपनी के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को ऐलान किया अगर अमेरिकी फास्ट फूड रेस्टोरेंट-चेन मैकडॉनल्ड (McDonald) पेमेंट के लिए मीम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) को स्वीकार करता है, तो वह टेलीविजन पर सबके सामने मैकडॉनल्ड्स का हैप्पी मील (McDonald Happy Meal)खा सकते हैं।

बता दें कि मैकडॉनल्ड्स बच्चों को ध्यान में रखकर हैप्पी मील नाम से एक कॉम्बो ऑफर करती है, जिसे एक लाल कार्डबोर्ड बॉक्स में बेचा जाता है और इस कंपनी का लोगो लगा होता है। मील के साथ एक खिलौना भी दिया जाता है, जिसके चलते यह बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए डॉजकॉइन के मूल्य को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है। मंगलवार को मैकडॉनल्ड्स को लेकर किए उनके ट्वीट को ही अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

देखिए एलॉन मस्क का ट्वीट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें