Doglapan: भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों अपनी किताब दोगलापन (Doglapan) को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस हो चुके हैं। हर दिन ट्विटर पर BharatPe के अधिकारियों के दोगलेपन से जुड़ा ट्वीट करते रहते हैं। अगर आपने वो ट्वीट्स नहीं देखे हैं तो इस खबर के नीचे अशनीर ग्रोवर के ट्वीट की पूरी सीरीज है। लेकिन अभी बात है उनके 'कट्टर कॉम्पिटिटर' रहे पेटीएम (Paytm) के बॉस विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की। विजय शेखर शर्मा के खिलाफ अशनीर ग्रोवर के मन में अभी तक जो भी भाव थे, अब वो बदल गए हैं। वजह है उनकी नई किताब दोगलापन (Doglapan)। अशनीर ग्रोवर के पास विजय शेखर शर्मा का एक वॉट्सऐप मेसेज आया और वह गदगद हो गया।
अब आप सोच रहे होंगे कि सब पर बिफरे रहने वाले अशनीर ग्रोवर के बारे में विजय शेखर ने ऐसा क्या कह दिया कि ग्रोवर उनके लिए 'Deep Respect' ट्वीट कर रहे हैं।
अशनीर ग्रोवर ने अपनी किताब की एक साइन कॉपी विजय शेखर शर्मा को भिजवाई थी। उस किताब को पढ़ने के बाद विजय शेखर ने अशनीर ग्रोवर को Thank You कहते हुए "Bullshit buster of our time" कहा है। यानि अशनीर ग्रोवर अपनी किताब के जरिए हर गंदगी से पर्दा हटा रहे हैं।
इस मेसेज के जवाब में अशनीर ग्रोवर ने कहा, "जो लोग आपके साथ रहने का दावा करते हैं उनके मुकाबले आप मेरे मन के ज्यादा करीब हैं और सबसे तगड़े कॉम्पिटिटर के तौर पर मैं आपका सम्मान करता हूं। पेटीएम के विजय शेखर शर्मा के लिए Deep Respect. मेरी किताब पर आपकी व्यक्तिगत राय मेरे लिए काफी मायने रखती है।"
अशनीर ग्रोवर पल में तोला-पल में माशा
अगर आपलोग अशनीर ग्रोवर को फॉलो करते हैं तो ये याद होगा कि ये वही अशनीर ग्रोवर हैं जिन्होंने Paytm के शेयरों में गिरावट और निवेशकों के लॉस के लिए विजय शेखर शर्मा को खूब कोसा था। उन्होंने Paytm के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि विजय शेखर शर्मा ने Paytm के इश्यू की प्राइसिंग ठीक से नहीं की। और इसी वजह से Paytm के शेयरों में गिरावट आ रही है। Paytm का इश्यू 2150 रुपए पर लिस्ट हुए था। पिछले एक साल में Paytm के शेयर 65.41% यानि करीब 1017.20 रुपए टूटकर 537.55 रुपए पर आ चुका है।
लेकिन अपनी किताब दोगलापन का प्रमोशन के लिए लगता है अशनीर ग्रोवर विजय शेखर शर्मा को माफ कर चुके हैं। सबसे पहले आप अशनीर का एकसाल पुराना यह वीडियो देखिए जिनमें वह Paytm के मैनेजमेंट को कोस रहे हैं।
यहां अशनीर ग्रोवर के कुछ ट्वीट्स दिए गए हैं ताकि आपको पता रहे है कि पिछले कुछ दिनों से अशनीर ग्रोवर के निशाने पर कौन है।