Don 3 के टीजर में रणवीर सिंह आए नजर, सोशल मीडिया पर छाया NO SRK NO DON!

Don 3 Teaser: शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर की डॉन 3 में रिप्लेस कर दिया है। फिल्म में रणवीर सिंह को देख जहां कुछ लोग बेहद एक्साइटेड हैं वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि ये पूरी तरह से गलत है। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस डॉन के पुराने सीन्स को पोस्ट कर रहे हैं साथ ही NO SRK NO DON भी लिख रहे हैं।

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
शाहरुख खान के फैंस ने रणवीर सिंह को फिल्म में लिए जाने पर ट्विटर पर तरह-तरह के पोस्ट डाले।

Don 3 Teaser: फरहान अख्तर ने अपनी अपकमिंग फिल्म Don 3 की पहली लुक को रिलीज कर दिया है। अपनी कमाल की एनर्जी और किसी भी किरदार में फिट होने की काबिलियत के बाद शाहरुख खान को इस फिल्म में रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है। लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर डॉन के अवतार में रणवीर सिंह काफी रिफ्रेशिंग लग रहे हैं। टीजर में रणवीर सिंह को डॉन के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है। फरहान ने नया टीजर शेयर करते हुए लिखा - New Era begins (नए युग की शुरुआत) #Don3

टीजर आया सामने


Don3 2025 की सबसे अवेटेड फिल्म है। रणवीर सिंह टीजर में कहते दिखाई दे रहे हैं कि 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती आई है मुझे लेकिन मुझको पकड़ पाया है कौन। मैं हूं डॉन!! इस टीजर में रणवीर सिंह की आवाज में दम है और स्टाइल भी दमदार। रणवीर सिंह बखूबी इस रोल में फिट बैठ रहे हैं। जहां कुछ लोगों को ये पसंद आया वहीं कुछ लोग NO SRK NO DON सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं।

Punjab Bandh: पंजाब में आज स्कूल-कॉलेज से लेकर बाजार तक बंद, शाम 5 बजे तक जारी रहेगा प्रदर्शन

ट्विटर पर आए पोस्ट

शाहरुख खान के फैंस ने रणवीर सिंह को फिल्म में लिए जाने पर ट्विटर पर तरह-तरह के पोस्ट डाले। एक यूजर ने लिखा कि वो स्वैग, ऑरा और आवाज कोई मैच नहीं कर सकता। सभी शाहरुख की डॉन के पुराने सीन्स को भी शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को पूरी उम्मीद है कि रणवीर सिंह इस रोल के साथ पूरा न्याय करेंगे। हालांकि साथ ही उन्हें ये भी लगता है कि शाहरुख खान जैसा चार्म इस रोल में कोई और डाल भी नहीं सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2023 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।