देश भर में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया। सभी लोगों ने नए साल का स्वागत अलग-अलग अंदाज में किया। इस दौरान पब, हाउस पार्टी से लेकर रेस्तरां तक कई तरह के आयोजन हुए थे। 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल के पहले दिन तक शराब की खपत भी काफी मात्रा में हुई। नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा के लोगों ने करीब 14 करोड़ रुपये की शराब का सेवन किया जिसमें सबसे ज्यादा मांग देसी शराब की रही। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।