Tesla Job Vacancy: दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में जल्द ही अपना कारोबार शुरू करने जा रही है। एलॉन मस्क की कंपनी खुद भारत में टेस्ला के लिए जॉब्स (Tesla Jobs In India) ऑफर की हैं। कंपनी ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर कंपनी में कुल 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के बीच बैठक हुई थी। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही टेस्ला ने भारत में नौकरी का बड़ा ऐलान किया है।
इन पदों पर हो रही है भर्ती
बता दें कि अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला, भारत में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला ने भारत में अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां शुरू कर दी हैं। मुंबई और दिल्ली में कम से कम पांच पद उपलब्ध हैं, जिनमें सर्विस टेक्नीशियन और विभिन्न एडवाइजर्स की भूमिकाएं शामिल हैं। इसके अलावा, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस से जुड़ी भूमिकाएं केवल मुंबई के लिए हैं।
टेस्ला ने इन पदों पर निकाली भर्तियां
भारत में शोरूम खोलने की तैयारी में टेस्ला!
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला भारत में तीन प्लांट खोलने की योजना बना रही है। इसमें से गुजरात और आंध्र प्रदेश में दो जगह तय हैं, जबकि तीसरी जगह बाद में की खोज जारी है। कंपनी ने पिछले साल ही लोकेशन की तलाश शुरू की थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से एलन मस्क की मुलाकात के बाद प्रक्रिया तेज हो गई। साथ ही टेस्ला मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में दो शोरूम खोलने पर भी विचार कर रही है।
टेस्ला और भारत के बीच कई सालों से बातचीत होती रही है, लेकिन हाई इम्पोर्ट ड्यूटी की वजह से टेस्ला ने भारत एंट्री से दूरी बनाए रखी थी। अब भारत ने 40,000 डॉलर से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी कारों पर कस्टम ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है। हालांकि, भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार चीन के मुकाबले अभी छोटा है, लेकिन टेस्ला के लिए यह बिक्री में गिरावट को रोकने का अच्छा मौका हो सकता है। पिछले साल भारत में 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जबकि चीन में यह संख्या 11 मिलियन थी।