माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। एलॉन मस्क (Elon Musk) के नए मालिक बनते ही नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एलॉन मस्क का एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एलॉन मस्क ने ट्वीट कर यूजर्स को नमस्ते (Namaste) कहा है। इसके बाद इस ट्वीट को रिट्वीट करने की बाढ़ आ गई है। इतना ही नहीं बहुत यूजर्स इसमें मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। हर एक यूजर्स अपने-अपने अंदाज से इसमें जवाब दे रहे हैं। कुछ यूजर्स मस्क के इस ट्वीट को बिजनेस बता रहे हैं। वहीं एक यूजर्स ने जवाब में जय बजरंग बली, जय श्री राम लिखा है।