Get App

एलॉन मस्क ने ट्वीट किया “नमस्ते”, यूजर्स ने कहा - नमस्ते, जय बजरंग बली, जय श्री राम...

ट्विटर के नए मालिक एलॉन मस्क ने नमस्ते ट्वीट किया है। इस पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि मेरे ट्वीट को कॉपी न करें। वहीं कुछ यूजर्स ने जवाब में जय श्री राम, जय बजरंग बली लिखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2022 पर 10:08 AM
एलॉन मस्क ने ट्वीट किया “नमस्ते”, यूजर्स ने कहा - नमस्ते, जय बजरंग बली, जय श्री राम...
नमस्ते के जवाब में कुछ यूजर्स का कहना है कि वो भारत में सिर्फ कारोबार करना चाहते हैं।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। एलॉन मस्क (Elon Musk) के नए मालिक बनते ही नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एलॉन मस्क का एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एलॉन मस्क ने ट्वीट कर यूजर्स को नमस्ते (Namaste) कहा है। इसके बाद इस ट्वीट को रिट्वीट करने की बाढ़ आ गई है। इतना ही नहीं बहुत यूजर्स इसमें मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। हर एक यूजर्स अपने-अपने अंदाज से इसमें जवाब दे रहे हैं। कुछ यूजर्स मस्क के इस ट्वीट को बिजनेस बता रहे हैं। वहीं एक यूजर्स ने जवाब में जय बजरंग बली, जय श्री राम लिखा है।

एलॉन मस्क के काम करने के तरीके की आलोचना करने वालों को उन्होंने कड़ा जवाब दिया है। मस्क ने पहले ट्वीट कर नमस्ते कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं कि अगर आपको हमारा प्लेटफॉर्म पसंद नहीं है तो आप दूसरी जगह जा सकते हैं।

लोगों ने दिए मजेदार जवाब

एलॉन मस्क के ट्वीट को 22000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। वहीं, 264.1K लोगों ने इस पोस्ट को लाइक्स किया है। 19.8K बार ट्वीट को Quote किया गया है। एलॉन मस्क के नमस्ते वाले ट्वीट पर दिव्या टंडन नाम की एक यूजर ने कॉपी करने का आरोप लगाया है। टंडन ने कहा कि मेरी ट्वीट को कॉपी मत कीजिए। वहीं एक यूजर ने कहा- मुझे लगता है कि वह सिर्फ भारत से बिजनेस चाहते हैं। बड़े बाजार अपने टेस्ला को बेचने के लिए .. !! इससे ज्यादा कुछ नहीं ..!! एक अन्य यूजर्स ने कहा- नमस्ते, जय बजरंग बली, जय श्री राम।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें