Elvish Yadav हैं महंगी गाड़ियों के शौकीन, ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई

Elvish Yadav Net Worth: एल्विश यादव सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं जानते बल्कि एक सोशल वर्कर भी हैं। एल्विश यादव के दो यू ट्यूब चैनल है। इन चैनल्स से वो हर महीने लगभग 10-15 लाख रुपए की कमाई करते हैं। महंगी गाड़ियों के साथ-साथ उनका एक आलीशान बंगला भी है।

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
एल्विश यादव systumm clothing नाम के एक क्लोदिंग ब्रांड के मालिक भी हैं।

Elvish Yadav Net Worth: Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश याद ने जीतकर इतिहास रचा है। वो ऐसा करने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं। पेशे से यू ट्यूबर एल्विश सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं। वो बिग बॉस ओटीटी पर आने से पहले ही करोड़ों के मालिक हैं। 24 साल के एल्विश के कमाई के बहुत से जरिए हैं। अपनी कमाई की बदौलत उनके पास आलीशान घर, महंगी कारें हैं। आइए जानते हैं एल्विश यादव की कुल नेटवर्थ-

यू ट्यूब चैनल्स से होती है कमाई

एल्विश यादव के दो यू ट्यूब चैनल है। इन चैनल्स से वो हर महीने लगभग 10-15 लाख रुपए की कमाई करते हैं। Elvish Yadav vlogs पर 61 लाख फॉलोअर्स हैं और Elvish Yadav पर लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दोनों चैनल्स पर उनकी पर्सनल लाइफ की एक झलक देखने को मिलती है। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर भी 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एल्विश यादव systumm clothing नाम के एक क्लोदिंग ब्रांड के मालिक भी हैं।

करोड़ों का घर

एल्विश यादव के पिता एक लेक्चरर हैं। एल्विश यादव के पास गुड़गांव के वजीराबाद में 12-14 करोड़ का एक चार मंजिला आलीशान घर है। एल्विश की मंथली कमाई और घर-कारोबार जोड़कर कुल नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपए है। उनके कंटेट पर जमकर ऐड्स आते हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा रेवेन्यू भी मिलता है। इसके साथ ही वो दूसरे क्रिएटर्स के साथ कॉलैब करके भी अच्छा अमाउंट अपने खाते में जोड़ लेते हैं।

लग्जरी गाड़ियों की है भरमार


Elvish Yadav के पास Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna, टोयोटा फॉर्चूनर है। गाड़ियों की कीमत की बात करें तो एल्विश के पास 1.75 करोड़ की Porsche 718 Boxster, 12 से 19 लाख की Hyundai Verna और 50 से 54 लाख तक की कीमत वाली Toyota Fortuner है। उनके पास Royal Enfield Classic 350 बाइक भी है।

Business Idea: ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से करें अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

एल्विश यादव हैं सोशल वर्कर

एल्विश यादव सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं जानते बल्कि उन्हें सही लोगों तक पहुंचाते भी हैं। यूट्यूबर होने के साथ-साथ एल्विश एक सोशल वर्कर भी हैं। वो अपने पैसे का इस्तेमाल जरूरतमंदों को खाना खिलाने और पढ़ाने में करते हैं। यूट्यूबर 'एल्विश यादव फाउंडेशन' के नाम से एक NGO चलाते हैं। इस संगठन की मदद से वह वंचित बच्चों को पढ़ाई में मदद करते हैं और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन प्रदान करते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2023 9:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।