Credit Cards

Elon Musk के पैकेज पर यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड ने छोड़ा साथ, बेच दी Tesla में अपनी पूरी हिस्सेदारी

Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के पैकेज पर असहमति के चलते इसके एक बड़े शेयरहोल्डर ने टेस्ला (Tesla) में अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड Stichting Pensioenfonds ABP ने इलेक्ट्रॉनिक वीईकल (EV) कंपनी टेस्ला में अपनी पूरी हिस्सेदारी 57.1 करोड़ पौंड (58.5 करोड़ डॉलर) में बेच दी

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
पिछले महीने टेस्ला में एलॉन मस्क के रिकॉर्ड तोड़ वेतन पैकेज को डेलावेयर के जज ने फिर से रद्द कर दिया।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के पैकेज पर असहमति के चलते इसके एक बड़े शेयरहोल्डर ने टेस्ला (Tesla) में अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड Stichting Pensioenfonds ABP ने इलेक्ट्रॉनिक वीईकल (EV) कंपनी टेस्ला में अपनी पूरी हिस्सेदारी 57.1 करोड़ पौंड (58.5 करोड़ डॉलर) में बेच दी। पेंशन फंड के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि उन्हें एलॉन मस्क के पे पैकेज से समस्या थी। इस स्टेक सेल की जानकारी सबसे पहले एक डच न्यूजपेपर Het Financieele Dagblad ने दी थी। इसमें इस बिक्री के पीछे की एलॉन मस्क के सैलरी पैकेज के अलावा कुछ और वजह का भी खुलासा किया।

यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड ने क्यों बेची Tesla में पूरी हिस्सेदारी

पेंशन फंड के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि एलॉन मस्क के पे पैकेज को लेकर Stichting Pensioenfonds ABP सहमत नहीं थी। फंड ने अपना निवेश निकालने से पहले कॉस्ट, रिटर्न और निवेश से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखा। हालांकि डच के न्यूजपेपर ने एक और वजह का खुलासा किया है और इसका दावा है कि टेस्ला की कराब वर्किंग कंडीशन के चलते भी पेंशन फंड ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची है।


Elon Musk के कितने पैकेज पर उठा विवाद?

पिछले महीने टेस्ला में एलॉन मस्क के रिकॉर्ड तोड़ वेतन पैकेज को डेलावेयर के जज ने फिर से रद्द कर दिया। हालांकि शेयरहोल्डर्स ने इसका समर्थन किया था और मस्क ने जज से फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। शुरुआत में स्टॉक ऑप्शंस पैकेज 260 करोड़ डॉलर का था जो जज के रद्द करने के समय तक उछलकर 5600 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया था। जून में एबीपी ने वेतन पैकेज के खिलाफ वोट किया था और इसे बहुत अधिक बताया था।

Stock Market Event: ये 5 शेयर हैं पोर्टफोलियो में? पांच दिनों में बीत जाएगा एक्स्ट्रा मुनाफे का गोल्डेन चांस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।