सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी-कभी तो कुछ ऐसे मजेदार पोस्ट आती हैं जो कई दिनों तक सुर्खियों में रहती हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन का वीडियो, कभी किसी का डांस, तो कभी कहीं कुछ वायरल होता रहता है। कभी जानवरों के हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी अद्भुत और अनोखी तस्वीरें भी वायरल होती हैं, जो आपने पहले कभी न देखी होगी।
बता दें कि अक्सर लोग अपनी कारों में नंबर प्लेट या उसके आसपास अपना परिचय भी लिख लेते हैं। जो कि नियमों के विपरीत है। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसी कार का नंबर प्लेट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, IPS अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। इस फोटो में एक लाल रंग की पुरानी कार नजर आ रही है। इसका जो नंबर प्लेट है वो काफी पुराना नजर आ रहा है। इस कार की नंबर प्लेट पर लिखा है – भूतपूर्व कक्षानायक। उसके ठीक नीचे अंग्रेजी में लिखा है - Ex Class Monitor (एक्स क्लास मॉनिटर)। अब तक आप लोगों ने कार की नंबर प्लेट पर लिखे हुए बहुत टाइटल देखे होंगे। लेकिन इस तरह का टाइटल शायद आपने अभी तक नहीं देखा होगा।
वायरल हो रही इस फोटो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा कि अब तक का सबसे अच्छा टाइटल। वहीं एक यूजर ने लिखा कि बस इतना ही देखने के लिए रह गया था। एक ने लिखा है कि मैं तो क्लास मॉनिटर भी नहीं था, मैं क्या लिखूं ? फिलहाल यह फोटो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रही है। लोगों को अपने बचपन में क्लास मॉनिटर की याद भी आ रही होगी।