Fake Cough Syrup: इन दिनों मौसमी बीमारियां होना आम बात हो गई है। मौसम बदलते ही सर्दी, जुकाम, खांसी शुरू हो जाती है। इससे निपटने के लिए कभी हम घरेलू उपचार करते हैं, तो कभी मेडिकल स्टोर से कफ सिरप भी खरीद लेते हैं। लेकिन आपकी जानकरी के लिए बता दें कि बाजार में इन दिनों नकली कफ सिरप धड़ल्ले से बिक रहे हैं। ये नकली कफ सिरप सेहत के दुश्मन हैं। इनसे किडनी और लिवर को भारी नुकसान पहुंच सकता है। लिहाजा कफ सिरप खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।