Get App

Fake IPS: 18 साल का युवा 2 लाख देकर बन गया IPS अफसर, वर्दी पहनकर पहुंचा गांव, खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान

Bihar Fake IPS: बिहार के जमुई जिले में सिकंदरा पुलिस ने एक 18 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स नकली पिस्तौल लिये था और IPS की वर्दी पहने हुए था। मैट्रिक पास युवा वर्दी पहनकर सबसे पहले अपने गांव गया। वहां सभी लोगों ने उसे बधाई दी। मां को बताया कि उसे पुलिस में नौकरी मिल गई। भोली मां भी मान गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2024 पर 3:53 PM
Fake IPS: 18 साल का युवा 2 लाख देकर बन गया IPS अफसर, वर्दी पहनकर पहुंचा गांव, खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान
Bihar Fake IPS: पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी के पास से एक पल्सर बाइक बरामद की है।

बिहार में पिछले कुछ दिनों में दो IPS अधिकारी त्यागपत्र दे चुके हैं। इनमें काम्या मिश्रा और शिवदीप लांडे का नाम शामिल है। दोनों अफसर तेज तर्रार माने जाते हैं। इसबीच एक और IPS अफसर सुर्खियों में आ गया है। यह एक ऐसा आईपीएस है, जिसने UPSC की परीक्षा तो नहीं पास की, लेकिन 2 लाख रुपये देकर जरूर अफसर बन गया। पुलिस को जब पता चला तो सारी पोल खुल गई। दरअसल बिहार के जमुई जिले की सिकंदरा पुलिस ने 18 साल के मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मिथिलेश IPS की वर्दी पहनकर नकली पिस्तौल लेकर घूम रहा था। पुलिस ने मिथिलेश के पास से एक पल्सर बाइक बरामद की है।

10वीं पास मिथिलेश कुमार 2 लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस अधिकारी बना है। उसने अपने मामा से 2 लाख रुपये कर्ज लिया है। मिथिलेश वर्दी पहनकर सबसे पहले अपने गांव गया। इसके बाद अपनी मां को बताया कि वो पुलिस अफसर बन गया है। भोली मां भी मान गई। उसे पुलिस अफसर मान बैठी। गांव के सभी लोगों ने मिथिलेश को बधाई दी।

ऐसे खुली पोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथलेश कुमार लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है। वह आईपीएस की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लटकाकर अपने करीब दो लाख की बाइक पर बैठकर घर से निकला। इस दौरान वह सिकंदरा चौक पर किसी काम से रुका और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। फिर लोगों को मिथलेश का हुलिया देखकर कुछ अटपटा लगा। इस दौरान किसी ने सिकंदरा थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सिकंदरा पुलिस ने मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जमुई पुलिस अब इससे गहन पूछताछ कर रही है। मिथिलेश कुमार ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें