FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महाकुंभ कतर (FIFA World Cup 2022 in Qatar) में जारी है। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन भारत फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया (India not Qualify in Fifa)। हम क्यों चूक जाते हैं? क्या कभी भारत भी लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) या नेमार (Neymar) जैसे खिलाड़ी दे पाएगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल शायद ही कोई दे पाए।