Vande Bharat Express Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal-Delhi Vande Bharat express Train) के एक कोच के बैटरी बॉक्स में सोमवार सुबह आग लग गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए जल्द ही रवाना होगी। खराब बैटरियां हटा ली गई हैं। जांच से पता चला कि बैटर बॉक्स अंडरगियर में स्थित था।
पश्चिम मध्य रेलवे ने सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने की सूचना दी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर C-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं।
कोच के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक को जांच के लिए भेजा गया है। कुछ देर बाद ट्रेन रवाना कर दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि जैसे ही आग लगी बैटरियों को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया। पिछले हफ्ते एक अन्य घटना में चेन्नई के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया था। मैसूर जाने वाली ट्रेन में चढ़ रहे यात्रियों ने खिड़की के शीशे टूटे होने की सूचना अधिकारियों को दी।
पुलिस ने कहा था कि बेसिन ब्रिज और चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन पर पथराव हुआ होगा। इसी साल मई में चेन्नई के अराकोणम रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर फिर से पथराव किया गया। इसके अलावा गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में भी अयोध्या के पास हाल ही में पथराव की खबर सामने आई थी।
भारत में पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर लॉन्च की गई थी। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे तक चल सकती है और इसमें उन्नत अत्याधुनिक सस्पेंशन सिस्टम है। इन ट्रेनों का मकसद यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करता है।