Firecrackers Bans in Delhi: दिल्लीवाले इस बार भी दीपावली के अवसर पर पटाखे नहीं जला पाएंगे। पिछले साल की तरफ इस बार भी सभी तरह के पटाखों के जलाने, मैन्युफैक्चरिंग और ऑनलाइन बिक्री पर बैन रहेगा। दिल्ली सरकार ने सोमवार 11 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के मैन्युफैक्चरिंग, स्टोरेज, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। यह फैसला सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है।