दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बस में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बस में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें।
सबसे खास बात है कि दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को तीन दिनों के लिए मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले केजरीवाल ने जनवरी में दो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी। राजधानी में 3 इलेक्ट्रिक डिपो की भी शुरुआत हुई है।
ये भी पढ़ें- Monkeypox Updates: कोरोना के बीच मंकीपॉक्स ने बढ़ाई भारत की चिंता, तमिलनाडु और राजस्थान सहित इन राज्यों ने बढ़ाई चौकसी
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को 24 मई से तीन दिन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। बयान में कहा गया है कि ये बसें धुआं नहीं छोड़ती हैं। साथ ही ये बसें CCTV कैमरे, GPS, 10 पैनिक बटन (panic buttons) और दिव्यांगों के लिए रैंप से लैस हैं।
Delhi | CM Arvind Kejriwal flags off 150 electric buses at IP Extention bus depot
CM Kejriwal along with minister Kailash Gahlot travels to Rajghat on an electric bus pic.twitter.com/EJ7qvQaMst — ANI (@ANI) May 24, 2022
3 इलेक्ट्रिक डिपो तैयार
बयान के अनुसार मुंडेला कलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में 3 इलेक्ट्रिक बस डिपो पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
डीटीसी के सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वे सभी इलेक्ट्रिक बस में तीन दिन की अवधि के दौरान यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें। डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
अधिकारी ने कहा कि 150 बसों के जुड़ने के बाद ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 का हो गया है। ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के प्रमुख रूटों- रिंग रोड पर तीवर मुद्रिका, रूट नंबर 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच, रूट नंबर E-44 आईपी डिपो, कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा और इंडिया गेट रूट पर चलेंगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।