सोशल मीडिया में कई तरह के अतरंगी वीडियो और पोस्टर वायरल होते रहते हैं। जिसे देखकर कभी लोग हंसने लगते हैं तो कभी-कभी कोई पोस्ट सोचने की मजबूर कर देती है। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें दुकानदार ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया है कि उधार मांगने वाले लोग पहले 100 बार सोचेगे, इसके बाद उधार मांगने की हिम्मत करेंगे। लोगों का कहना है कि दुकानदार ने गजब का दिमाग लगाया है। हर कोई दुकानदार की सराहना कर रहा है। वैसे भी सोशल मीडिया में कुछ न कुछ अतरंगी वीडियो पोस्टर वायरल होते रहते हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया में अभी तक आपने कई ऐसे पोस्टर देखें होंगे, जिससे हंसी को कंट्रोल करने के बाद भी छूट जाती है। जैसे “कृपया घंटी बाजकर इंतजार करें, लगातार घंटी न बजाएं...आने वाला चलकर आएगा उड़कर नहीं"। ऐसी तमाम बातें सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में कहीं न कहीं लिखी मिल जाती हैं। जिसे पढ़ने के बाद चेहरे पर एक मुस्कान आ ही जाती है।
सोशल मीडिया पर अभी जो पोस्ट वायरल हो रही है। उसमें एक दुकान में लगे दो संदेश वाले पोस्टर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। शख्स ने दोनों पोस्टर को इसलिए लगाया ताकि कोई उससे उधार ना मांगे। पहले पोस्टर में लिखा है, 'कृपया उधार ना मांगे! हमने खुद लोन ले रखा है।' इसके बाद दूसरे पोस्टर में लिखा है, 'उधार एक जादू है...हम देंगे और आप गायब हो जाएंगे।' इन दोनों पोस्टर को शख्स ने दुकान में लगाया हुआ है। जिसकी किसी ने तस्वीर खींच ली और अब वो वायरल हो रही हैं। इस पोस्ट को एक्स हैंडल पर @ishaaaaa_111 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं।
पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार
इस मजेदार वायरल पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ठीक है नहीं मानेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- इमोशनल डैमेज कर दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- ये अच्छा तरीका है। चौथे यूजर ने लिखा- वाह जी मैं तो उधार लेने आई थी। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह सही है, मैं भी लगवा लेता हूं।