मध्य प्रदेश के पन्ना जिले को हीरा नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां हीरा की खदाने हैं। बड़े पैमाने पर खुदाई होती रहती है। हीरा ने रातों रात एक गरीब किसान को करोड़पति बना दिया। 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद उसे 32.80 कैरेट का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है। किसान का नाम स्वामीदीन पाल है। उसे यह हीरा सरकोहा क्षेत्र की खदान से मिला है। किसान ने हीरा मिलने के बाद उसे हीरा ऑफिस में जमा करा दिया है। जिसे आने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
दरअसल, पन्ना जिले के किसान स्वीमीदीन पाल ने 200 रुपये में पन्ना कार्यालय से 8 बाई 8 वर्गमीटर की खदान लीज पर ली थी। इसके बाद स्वीमीदीन अपने साथियों के साथ रात-दिन खुदाई में जुट गया। इसके बाद 4 महीने की खुदाई पर उसे 1 करोड़ से ज्यादा का हीरा मिल गया।
खेतिहर मजदूर ने बताया कि वह सरकोहा गांव में स्थित खुद की जमीन में खुदाई के लिए पट्टा लिया था। उसे विश्वास था कि उसे बड़ा हीरा जरूर मिलेगा। जब वो धारित चाल की धुलाई कर रहे थे। तभी उनको हीरा दिखाई दिया। इतना बड़ा बेशकीमती हीरा मिलने के बाद से उसका परिवार बेहद खुश है। उसका कहना है कि अब तक हमने कठिन जिंदगी जी है। हीरा मिलने के बाद सारे कष्ट व परेशानी दूर हो जाएगी। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि जेम क्वालिटी का यह बेहद दुर्लभ हीरा है। जिसकी बाजार में अच्छी डिमांड होती है। इस हीरे को नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। उन्होंने इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ से ज्यादा बताई है। हीरा अधिकारी के मुताबिक पिछले 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से मिली हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है।
8 साल बाद किसान की चमकी किस्मत
किसान ने कहा- 'हम मजदूरी करते थे। थोड़ी सी खेती है। जब मौका मिलता था, तब खदान का काम करते थे। मेरा पौने 2 एकड़ का खेत है। इसी खेत में खदान है। जिसमें हम हीरा तलाशते थे। इस साल हम 5 महीने से खदान में काम कर रहे थे। हर साल हम थोड़ी-थोड़ी खदान खुदवाते थे। कम से कम हम 7-8 साल से खदान में काम कर रहे थे।