G20 के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? 8 से 10 सितंबर तक घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

G20 Summit Delhi 2023: 18वां G20 शिखर सम्मेलन इस सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। प्रगति मैदान में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित 25 से अधिक विश्व के प्रमुख नेता अपने प्रतिनिधियों के साथ शामिल होंगे। भारत इस बार G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। मुख्य कार्यक्रम 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होना है

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
G20 Summit Travel Guidelines: जानिए जानते हैं 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

G20 Summit Delhi 2023: 18वां G20 शिखर सम्मेलन इस सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। प्रगति मैदान में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित 25 से अधिक विश्व के प्रमुख नेता अपने प्रतिनिधियों के साथ शामिल होंगे। भारत इस बार G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। मुख्य कार्यक्रम 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होना है। शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि देशों तथा 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्षों के शिरकत करने की संभावना है।

सरकार और दिल्ली पुलिस ने G20 सम्मेलन के दौरान कई जरूरी पाबंदियों की घोषणाएं की गई हैं। जानिए जानते हैं 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद...

दिल्ली के स्कूल-ऑफिस बंद रहेंगे


दिल्ली में सभी निजी और सरकारी ऑफिस 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। जबकि नई दिल्ली जिले में बैंक और बाजार सहित कारोबारी संस्थान इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे। इसके अलावा नई दिल्ली इलाके में 8 से 10 सितंबर तक सभी स्कूल, ऑफिस, रेस्तरां, मॉल और बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट भी बंद रहेगा।

ट्रैफिक एडवाइजरी

भारी और हल्के मालवाहक वाहन दिल्ली में एंट्री नहीं कर पाएंगे। हालांकि दूध, सब्जियां, फल, मेडिकल आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट खुले रहेंगे लेकिन चेकिंग के कारण थोड़ी देरी हो सकती है। कुछ प्रतिबंधों के साथ मेट्रो चालू रहेंगे, लेकिन शिखर सम्मेलन स्थल के पास के स्टेशनों सहित कुछ मेट्रो के गेट बंद रहेंगे। 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर किसी भी बोर्डिंग या D-बोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी।

नई दिल्ली जिले के बाहर की सड़कों पर तीन सीटों वाले रिक्शा और टैक्सियों को अनुमति दी जाएगी। नई दिल्ली जिले की ओर जाने वाले यात्रियों वाली टैक्सियों को पास या होटल बुकिंग डिटेल्स दिखानी होगी। स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और आवश्यक सर्विस कंपनियों को पहचान साबित करने के लिए दस्तावेज ले जाने के लिए कहा गया है।

बस सर्विस

नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही पर कुछ बैन लगेगा। देरी से बचने के लिए इस दौरान घर से जल्दी निकलें। 8 से 10 सितंबर के बीच मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर यात्रा करने वालों को 10 सितंबर को सुबह 1 बजे से दोपहर 1 बजे तक जाने की इजाजत नहीं होगी। पुरानी दिल्ली स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ओर ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसके अलावा हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन की यात्रा करने वाले लोग विशेष उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम गलियारे ले सकते हैं या मेट्रो का उपयोग कर सकते हैं।

एयरपोर्ट जाने वालों का क्या?

नई दिल्ली स्टेशन को IGI एयरपोर्ट T-3 से होते हुए द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से जोड़ने वाली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का उपयोग करें। IGI एयरपोर्ट की ओर सड़क यातायात 7 सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की रात 11.59 बजे तक प्रभावित रहेगा। अधिक जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट देखें।

ये भी पढ़ें- G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली कियांग लेंगे हिस्सा

सरकारी दफ्तर और बैंक बंद

नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में कमर्शियल बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि उन्हें रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की जल्दी हो तो मेट्रो का इस्तेमाल करें, नहीं तो आप भारी ट्रैफिक में फंस सकते हैं।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #G-20

First Published: Sep 04, 2023 3:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।