G20 Summit 2023 India: देश की राजधानी दिल्ली G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। आज यानी 7 सितंबर से मेहमानों का दिल्ली आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसको लेकर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने विशाल 'भारत मंडपम (Bharat Mandapam)' में आयोजित होने वाला है। अधिकारियों ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राजनीतिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं।
इस बीच लोगों को सलाह दी गई है कि अगर दिल्ली में कोई जरूरी काम हो तो आज ही निपटा लें। क्योंकि आज रात 12 बजे से 10 सितंबर तक दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लग जाएंगी। तमाम पाबंदियों के बाद अगले 3 दिनों तक दिल्ली में मिनी लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन 8 से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए खुले रहेंगे। प्रगति मैदान इलाके में सुरक्षा के तगड़ा इंतजाम है। शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट में भी बदलाव किया गया है।
भिखारियों और नशेड़ियों को भी मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट!
G-20 समिट के मद्देनजर भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों का भी समाधान निकाला गया है। नई दिल्ली इलाके में भिखारियों, नशेड़ियों और किन्नरों के घुसने पर बैन लगा दिया गया है। नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले कनॉट प्लेस, जनपथ, बंगला साहिब गुरुद्वारा, KG मार्ग और हनुमान मंदिर के आसपास नजर आने वाले भिखारी, नशेड़ी और किन्नरों की आवाजाही पर बैन लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज एवं अजमेरी गेट दोनों तरफ इन लोगों की एंट्री बैन रहेगी।
अगर कोई इस एरिया में नजर आएगा तो उन्हें शेल्टर हाउस में छोड़ दिया जाएगा। इनमें कुछ लोगों को गीता कॉलोनी, रोहिणी और द्वारका सेक्टर-3 के बाहरी इलाकों में शिफ्ट किया गया है। कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय समिति का गठन किया था।
बता दें कि राजधानी में भीख मांगना अपराध नहीं है। भीख मांगने को क्राइम की कैटेगरी में डालने वाले कानून को साल 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। ऐसे में दिल्ली पुलिस भीख मांगने वाले और फुटपाथ पर सोने वाले गरीब लोगों को अन्य जगहों पर शिफ्ट कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि आज रात तक ये काम पूरा हो जाएगा।