बड़े शहरों में गरीबों की रोजी रोटी का साधन ई-रिक्शा बनकर उभरा है। लेकिन अब इन रिक्शों पर कई जगह पाबंदी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने कई रास्तों पर –रिक्शा की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसमें एनएच-9 और फिर हापुड़ रोड पर रोक लगाई गई है। अब 12 सितंबर से आंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है।
एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह का कहना है कि आंबेडकर रोड पर ई-रिक्शे से जाम लग जाता है। लिहाजा इनकी आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इस रोड पर हापुड़ रोड की तरह ही सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक ई-रिक्शे नहीं चलेंगे।
पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ तक ई-रिक्शा की आवाजाही पर रोक
अपर पुलिस उपायुक्त पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आंबेडकर रोड पर पुराना बस अड्डा से मालीवाड़ा तक ई-रिक्शा की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। वहीं कालकागढ़ चौक होते हुए चौधरी मोड़ तक ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। इस रास्ते में तुराबनगर, किराना मंडी मालीवाड़ा समेत कई बड़े बाजा हैं। ऐसे में पीक आवर्स में जाम की स्थिति बनती है। जिससे लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नए नियम के बाद ई-रिक्शा कॉलोनी से सवारी को लेकर आंबेडकर रोड पर 50 मीटर दूर छोड़ेंगे। हालांकि, यहां ऑटो पहले की चलते रहेंगे। 12 सितंबर से सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक आने वाले ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। अगर इस दौरान कोई ई-रिक्शा चलते हुए नजर आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध पार्किंग पर पुलिस लगाएगी लगाम
आंबेडकर रोड पर ई-रिक्शे के साथ ही यहां शॉपिंग के लिए आने वाले वाहनों से भी जाम लगता है। ई-रिक्शों पर एक्शन के बाद पुलिस गलत तरीके से आंबेडकर रोड पर वाहन खड़े करने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ट्रैफिक पुलिस इन अभियानों से लोगों के सड़क पर लगने वाले अतिरिक्त समय को कम कर सकती है।