उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय एक छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव की यह घटना 19 नवंबर की है। लड़की ने घर से सहेली के यहां जाने की बात कहकर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदा होने की शिकायत की और एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन 24 नवंबर को परिजनों को एक वीडियो मिला, जिसमें लड़की खुद को बंधक दिखाते हुए जान बचाने की गुहार लगा रही थी।