दुनिया भर में आपको कई तरह के धरना प्रदर्शन देखने को मिले होंगे। कोई न्याय की बात करता है तो कोई समाज में बदलाव की मांग करता है। कहीं न कहीं कोई अभियान भी चलते रहे हैं। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़कियां पुरुषों की दाढ़ी के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। लड़कियां रैली निकालती हुई दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है। देखने में यह रैली सामान्य लग रही है। लेकिन जब आप इनके नारों को सुनेंगे और कार्ड बोर्ड को देखेंगे तो चौंक जाएंगे।