एक शख्स ने सोशल मीडिया पर गोवा का बहिष्कार करने को लेकर एक पोस्ट डाला, जिसके बाद तीखी बहस शुरू हो गई है। हाल ही में तटीय राज्य का दौरा करने वाले आदित्य त्रिवेदी ने साउथ ईस्ट एशियाई की दूसरी जगहों की तुलना में इसे "गंदगी" बताया। इस शख्स ने मुंबई-गोवा हाईवो की भी आलोचना की और इसे "टॉर्चर" बताया। त्रिवेदी ने X पर लिखा, "भारतीयों को गोवा का बहिष्कार करना चाहिए।"
उन्होंने गोवा की तुलना दक्षिण पूर्व एशिया के लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट से की। उन्होंने कहा, फुकेत, बाली, श्रीलंका और फिलीपींस जैसी जगहों की तुलना में ये राज्य "गंदगी" है।
त्रिवेदी ने राज्य के महंगे होटलों और ज्यादा कीमत वाली कैब की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, "होटल और कैब का ध्यान सिर्फ टूरिस्टों को लूटने पर है।"
त्रिवेदी को गोवा के क्लब भी पसंद नहीं आए। उन्होंने बताया कि क्लब ज्यादा एंट्री फीस लेते हैं और सिर्फ हिंदी गाने ही बजाते हैं। उन्होंने कहा, “वे हाउस, ट्रान्स, टेक्नो प्ले नहीं करते, बल्कि सिर्फ बॉलीवुड बजाते हैं।"
उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग अब भी गोवा क्यों आते हैं? उनके अनुसार, बीच बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाले, गंदे और टूरिस्टों से भरे हुए थे।
इसके जवाब में गोवा के एक निवासी ने सुझाव दिया, “उत्तर भारतीयों को फुकेत/बाली में शिफ्ट हो जाना चाहिए। उनके पास बहुत पैसा भी है। मैं पिछले 30 सालों से गोवा जा रहा हूं और मैंने देखा है कि यह कैसे और क्यों खराब हुआ है।"
एक शख्स ने कहा, “मुझे गोवा पसंद नहीं है। आपके बताये कारणों से नहीं, मैं इसे बस बोरिंग मानता हूं...।"
एक तीसरे ने शख्स ने कहा, "बेस्ट होटलों, व्यू, खाना, क्लब, मनोरंजन, स्पॉट आदि के साथ कोई भी आसानी से 7 दिनों के लिए 55k-65k से कम में वियतनाम जा सकता है। इसमें दा नांग के प्राचीन बीच भी शामिल हैं।"
चौथे ने पोस्ट किया, “मैंने वियतनाम, थाईलैंड का दौरा किया। इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ये देश गोवा के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। आपके जीवन का सबसे अच्छा समय हो सकता है।"
पांचवें ने कहा, "पूरी तरह से सहमत हूं यार, हर चीज की कीमत बहुत ज्यादा है, आखिरकार ग्राहकों की संख्या कम होनी शुरू हो गई है।"
एक यूजर ने लिखा, “गोवा एक धोखा है। गॉल इससे काफी आगे है और दा नांग, फुकेत भी... सफाई, हैप्पीनेस, किफायती और जीरो उत्पीड़न... सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप हिंदी नहीं जानते हैं, तो कोई भी आपको घूरकर नहीं देखेगा।''