उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक महिला का शव पुलिस को संदिग्ध स्थिति में मिली है। जिसको लेकर महिला के घर वाले का आरोप हैं कि उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने मृत महिला के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं मृत महिला के घर वालों का कहना है कि उसके पति और ससुराल के लोग पैसों को लेकर मृत महिला के साथ उत्पीड़न भी करते थे। बताते चलें कि ये पूरा मामला हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के भुर्राका गांव का है।
संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव भुर्राका निवासी सुरेंद्र सिंह की बेटी नीरेश (36) की शादी राकेश निवासी कुवंरपुर थाना चंदपा के साथ हुई थी। शादी के बाद नीरेश ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। देर रात नीरेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला के घर वालों से सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं जब महिला के घर वालों को महिला के मौत के बारे में सूचना मिली तो वे लोग महिला के ससुराल आ गए। मृतक महिला के भाई का कहना है कि महिला का पति उसके साथ शराब पी कर मारपीट भी करता था। वहीं उनका ये भी आरोप है कि उसके बहनोई का किसी दूसरी महिला के साथ भी नाजायज संबंध थे।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महिला के घर वालों ने जब पुलिस को पूरी घटने के बारे में जानकारी दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच का महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस महिला के घर वालों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच कर रही है।