Attack at Golden Temple: अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर परिसर में होली के दिन शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने लोहे की रॉड से हमला कर पांच श्रद्धालुओं को घायल कर दिया। पुलिस अनुसार, यह घटना श्री गुरू रामदास लंगर हाल के पास हुई। इस दौरान संगत और स्थानीय लोग मौजूद थे। हमले के बाद अफरातफरी मच गई। हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया। मंदिर का प्रबंधन करने वाली सिख संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने कथित हमलावर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने हमले से पहले कथित तौर पर उस स्थान का सर्वेक्षण किया था। एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले आरोपी के साथ मिलकर रेकी की थी।"
बठिंडा का एक सिख युवक, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका वर्तमान में अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी सरमेल सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है। घायल लोगों में एसजीपीसी के दो सेवादार (स्वयंसेवक) शामिल थे।
एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि घायलों में से एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया है। हमलावर और उसके साथी को मंदिर परिसर के अंदर मौजूद लोगों ने काबू कर लिया, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले आरोपी के साथ मिलकर रेकी की थी। मुख्य आरोपी बाहर गया और लोहे की रॉड लेकर वापस आया, इससे पहले कि वह एसजीपीसी कर्मचारियों और उन श्रद्धालुओं पर हमला कर देता, जिन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की।"
पीएस कोतवाली एसएचओ सरमेल सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने जुल्फान नामक व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया है। स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर झड़प हुई और दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं। एसजीपीसी के कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"
डॉ. जसमीत सिंह ने कहा, "मरीजों द्वारा हमें दिए गए बयानों के अनुसार, एक अज्ञात हमलावर ने पीड़ितों पर रॉड से हमला किया। हमारे पास 5 मरीज भेजे गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और वह ICU में है। बाकी चार की हालत स्थिर है।"