Google Techie Retirement Plan: CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक 22 साल के गूगल Techie ने 35 साल की उम्र तक रिटायर होने का प्लान बना लिया है। महज 13 सालों में ये प्रोफेशनल 41 करोड़ की सेविंग भी कर लेगा। देखने में तो ये एक इंपासिबल प्लान लग रहा है लेकिन Ethan Nguonly आने वाली जेनरेशन के लिए एक खास उदाहरण बनने जा रहे हैं। Ethan Nguonly के माता-पिता ने हमेशा से ही उन्हें पैसा बचाने की जगह उसे इनवेस्ट करने की सलाह दी। उनके हिसाब से सेविंग्स अकाउंट में पड़ा पैसा एक वक्त के बाद बर्बाद होने लगता है। यही वजह रही कि उन्होंने काफी छोटी उम्र में ही इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था।
सेविंग्स से ज्यादा इनवेस्टमेंट में फायदा
Ethan Nguonly ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे माता-पिता ने मुझे कुछ चीजें काफी अच्छे से समझाई थीं। अगर सेविंग्स अकाउंट में पैसा रखोगे तो समय के साथ वो बेकार हो जाएगा। Ethan Nguonly ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन महज दो सालों में ही पूरी कर दी ताकि उनपर स्टूडेंट के तौर पर कर्ज ना बढ़े। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें तुरंत Qualtrics नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब मिल गई। इसके साथ-साथ उन्होंने इंफॉर्मेशन और डाटा साइंस मास्टर्स डिग्री शुरू कर दी। अगस्त 2022 में उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री भी कंप्लीट कर ली थी।
पढ़ाई खत्म करने के तुरंत बाद लग गई जॉब
दिसंबर 2021 से उन्होंने Google में काम करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बोनस को मिलाकर उनकी सालाना आय 1.6 करोड़ रुपए है। उन्होंने रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए 1.1 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं। साथ ही अपने पोर्टफोलियो में रिएल एस्टेट ऐड करते हुए कैलिफॉर्निया और फ्लोरिडा में घर भी खरीदे हैं। Ethan Nguonly कहते हैं कि जब मैं छोटा था तबसे ही मैं सोच रहा था कि समय के साथ पैसा बढ़ता रहता है और मैं फिर भी इसके लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूं। इसके बाद मुझे आइडिया मिला कि इनवेस्टमेंट से मुझे और पैसा मिलेगा और मुझे हमेशा काम भी करते नहीं रहना पड़ेगा।
खाने के पैसों की भी करते हैं बचत
Ethan Nguonly ने रिवरव्यू, फ्लोरिडा में एक इनवेस्टमेंट प्रॉपर्टी 2022 में खरीदी। इसके एक साल बाद ही उन्होंने कैलिफॉर्निया के ला पामा में एक प्राइमरी रेजिडेंस भी खरीद लिया। Ethan कभी भी अपने खाने पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करते हैं। हफ्ते में तीन दिन गूगल से मिलने वाले फ्री ब्रेकफास्ट और लंच से उनका काम चल जाता है। इसके अलावा उन्हें ट्रैवल करना बेहद पसंद है। वो हर साल तीन से चार ग्लोबल ट्रिप्स जरूर करते हैं।