Credit Cards

Gujarat Flood: गुजरात में मूसलाधार बारिश का कहर, 32 की मौत, बह गए पुल, सड़कें बन गई नदियां

Gujarat Weather: गुजरात के कई जिलों में आई बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं। सड़कों पर नदियों की तरह पानी बह रहा है। वहीं नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और स्थिति का जायजा लिया

अपडेटेड Aug 30, 2024 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Gujarat Weather: गुजरात के वडोदरा, राजकोट जैसे कई इलाकों में 10-12 फीट तक पानी भर गया है।

गुजरात में कुदरत का कोहराम जारी है। चारो ओर पानी का सैलाब उमड़ रहा है। मूसलाधार बारिश की वजह से लोग पिछले 4 दिनों से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सूबे के 18 जिले इन दिनों कुदरत की मार झेल रहे हैं। सड़के, घर, पुल, तालाब नदियां हर जगह सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है। निचले इलाकों में सड़कों पर 12 फीट से ऊपर तक पानी भर गया है। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मौत का आंकड़ा 32 पहुंच गया है। हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने आज (30 अगस्त) जामनगर, पोरबंदर, द्वारका जैसे कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाके कई रिहाइशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़के, बस अड्डा पुल सब पानी में डुब गए हैं।

गुजरात में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज (30 अगस्त) राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजकोट, मोरबी समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुजरात की कई नदियां खतरे का निशान पार कर चुकी हैं। महीसागर नदी के किनारे एक शख्स सैलाब के बीच कई घंटों तक फंसा रहा। आखिरकार एयरफोर्स के देवदूतों ने हेलिकॉप्टर से उसे रेस्क्यू किया। कई घंटे तक फंसे होने की वजह से शख्स की तबियत बिगड़ गई थी। लिहाजा रेस्क्यू के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस स्टैंड डूबा, टोल प्लाजा जलमग्न

जामनगर में बाढ़ से घर के अंदर और बाहर पानी हैं। जामनगर विधायक वाबा जडेजा बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। रेस्क्यू टीम ने सीढ़ियों और रस्सी के सहारे बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकला। जामनगर का सरकारी बस स्टैंड पानी में डूब गया है। सिर्फ बसों की छत नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, टोल प्लाजा भी जलमग्न हो चुका है। यही हाल राजकोट का भी है।

गुजरात के सीएम ने की समीक्षा

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल कच्छ जिले में भारी बारिश और संभावित तूफान के पूर्वानुमान के बाद वडोदरा से गांधीनगर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस प्राकृतिक आपदा के खिलाफ व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने इस आपदा से लोगों को बचाने के लिए जहां भी जरूरी हो, तत्काल प्रभाव से लोगों को निकालने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव राजकुमार और वरिष्ठ सचिव भी इस बैठक में शामिल हुए।

Gujarat Flood: गुजरात में भारी बारिश से आई बाढ़, 15 की मौत, 20000 लोग सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाए गए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।