गुजरात के वलसाड में एक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राहुल जाट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वो हरियाणा का रहने वाला है। गुजरात में क्राइम करता था। फिर हर क्राइम के बाद मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर शरण लेता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि 25 दिनों में पांच हत्याएं कर चुका है। यह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। उसने बताया कि हत्या के बाद कई बार वह शवों के साथ ही सो जाता था।
राहुल जाट बाएं पैर से शारीरिक रूप से विकलांग है। चौथी कक्षा में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके परिवार ने उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण उससे सभी संबंध तोड़ लिए थे। दादर, बांद्रा और वापी रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी फुटेज से गुजरात पुलिस को उसकी पहचान करने और उसका पता लगाने में मदद मिली।
पुलिस ने खंगाले 2000 CCTV कैमरे
पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ना सिर दर्द बन चुका था। इसबीच पुलिस ने 2000 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। करीब 400 पुलिसकर्मी तलाश में जुट गए। आखिरकार वह 30 साल के राहुल करमवीर जाट, उर्फ भोलू तक पुलिस पहुंच गई। राहुल एक रेपिस्ट और सीरियल किलर निकला। पुलिस के अनुसार, राहुल ने अक्टूबर-नवंबर में पांच हत्याओं की बात कबूल की है। इनमें से चार चलती ट्रेनों में की गईं। जबकि कुछ दिव्यांगों के लिए रिजर्व कोच और एक रेलवे स्टेशन के पास वलसाड में 19 साल की पीड़िता की हत्या है। विकलांग होने की वजह से राहुल बिना किराए के रेलवे में सफर करता था। राहुल जाट अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। जिनके साथ वह बलात्कार करता था, लूटपाट करता था और उन्हें मार डालता था। फिर अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर जाता था।
छात्रा की लाश से भी दो-तीन बार दुष्कर्म किया था
वलसाड के पारडी तालुका के मोतीवाला इलाके में रहने वाली बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान इलाके से गुजरते वक्त आरोपी उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया। यहां दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, आरोपी वारदात वाली जगह दो घंटे बाद फिर लौटकर आया था। यहां उसने छात्रा के शव के साथ भी दो बार दुष्कर्म किया था। इसी दौरान कुछ लोगों के आने की आहट सुनकर जल्दबाजी में अपनी टी-शर्ट और बैग छोड़कर भाग निकला था।