Happy Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा मोरया... गणेश उत्सव पर सभी को दें शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes: देश भर में आज 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। इस दिन सभी भक्तजन बप्पा को घर लाते हैं, और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं। गणेश जी के जन्मदिन पर अपनों को ये खूबसूरत मैसेज, कोट्स, इमेज भेजकर गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं
Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes, Quotes: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है।
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। पूरे देश में इस त्यौहार को बड़े ही भव्य तरीके से भगवान गणेश का स्वागत और उसकी स्थापना की जाती है। देश भर में आज से गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई है। लोगों के कानों में गणेश के धुन गूंज रहे हैं। महाराष्ट्र गुजरात जैसे कई राज्यों की गली – गली में गणपति बप्पा मोरया के नारे गूंज रहे हैं। हिंदू धर्म ग्रंथों में गणेश जी से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं मिलती हैं। ऐसे में आप अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Happy Ganesh Chaturthi 2024 Quotes) भेज सकते हैं।
दरअसल, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन सभी भक्तजन बप्पा को घर लाते हैं, और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं। मान्यता है कि गणपति जी की आराधना करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती हैं। साथ ही सफलता के योग बनते हैं।
गणेश चतुर्थी पर भेजें शुभकामनाएं
1 - गणेश जी आपके जीवन के दुखों को मूषक जितना छोटा कर दें।
आपकी आयु को अपनी सूंड जितनी लंबी कर दें।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
2 - गणपति बप्पा का आशीर्वाद हमेशा रहे आपके साथ।
हर दिन हो जीवन में खुशियों की बरसात।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
3 - आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
4 - आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो।
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों।।
5 - गणेश जी का रूप निराला, चेहरा भी कितना भोला-भाला।
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, उसे इन्होंने ही संभाला।।