Ram Navami 2024: प्रभु राम का जन्मदिन चैत्र नवरात्र की नवमी को मनाया जाता है। इस तिथि को दुर्गानवमी भी कहते हैं। इस साल मंगलवार, 17 अप्रैल को राम नवमी का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व को बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है। इस दिन लोग श्रीराम की पूजा करते हैं। इसके साथ ही इस दिन कई लोग अपने प्रियजन को बधाई संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा आप WhatsApp और फेसबुक में अपना स्टेटस भी बना सकते हैं।