HMPV Virus: यूपी में मिला HMPV का पहला केस, लखनऊ के अस्पताल में महिला मिली पॉजिटिव

HMPV Virus: भारत में HMPV वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुजरात, कर्नाटक, कोलकाता के बाद अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में HMPV वायरस का पहला मामला मिला है। लखनऊ में 60 साल की एक महिला में HMPV वायरस के लक्षण पाए गए हैं

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
HMPV Virus: यूपी में HMPV वायरस का पहला केस मिला है

दुनियाभर में HMPV के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन में तेजी से फैलने वाला यह वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है, जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग इसकी तुलना कोरोना वायरस से कर रहे हैं। भारत में भी यह वायरस अब धीरे-धीरे फैल रहा है। भारत में अब तक इस कुल 9 केस सामने आ चुके है।

हाल ही में यह युपी के लखनऊ शहर में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। यूपी में इसी महीने कुंभ का आयोजन होने वाला है, ऐसे में लखनऊ शहर में HMPV का केस मिलने के बाद से लोगों में डर का माहौल है

लखनऊ में मिला HMPV का पहला केस


बता दें कि, बुधवार को राजधानी लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी। जानकारी के मुताबिक महिला को कुछ दिनों से बुखार और खांसी थी। बुखार के साथ ही साथ महिला की सांस भी फूल रही थी। वहीं तबियत ज्यादा खराब होने के बाद परिवार को लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं महिला के ब्लड सैंपल के जांच रिपोर्ट में HMVP पॉजिटिव आई। बता दें कि उत्तर प्रदेश में ह्यूमन मेटा-प्यूमोवायरस का ये पहला मामला सामने आया है। वहीं अबतक देशभर में इस वायरस के कुल 9 केस सामने आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायरस को लेकर की थी बैठक

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वायरस को लेकर बैठक की थी। उन्होंने इस बैठक में मौसमी बीमारी और HMPV जैसे वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने कहा था। बता दें कि यूपी में पहला मामला सामने आने एक बाद सभी महकमे अलर्ट हो गए हैं। यूपी में HMPV के पहले केस का मिलना चिंता की बात इसलिए भी है कि राज्या में 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित होने वाला है। इस महापर्व में लाखों श्रद्धालु एकत्रित होने वाले हैं। ऐसे में, इस वायरस के सामने आने से संक्रमण फैलने का डर और भी गहरा गया है। फिलहाल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचने के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Nijjar Killing: हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के चारों भारतीय आरोपियों को कनाडा के सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 09, 2025 3:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।